बैतलपुर ग्राम विकास समिति बैतलपुर, अगस्त २०२२ में ग्राम बैतलपुर में चलाये गए, बैतलपुर बचाओ महा हस्ताक्षर अभियान के तहत, बैतलपुर ग्राम को राजस्व एवं ग्राम पंचायत का दर्जा प्रदान कराने हेतु आवेदन में, लगभग १२६८ मतदाताओं का हस्ताक्षर लिया गया और सम्बंधित प्रशासनिक अधिकारियों तथा राजनयिकों को दिया गया है। ज्ञात हो कि, देश के दलित, तिरस्कृत, बहिष्कृत व प्रताड़ित, कुष्ठ पीड़ित लोगों को समाज की मुख्यधारा में लाने का कार्य व सेवा करने के बावजूद देश की आजादी के बाद से ही, पिछले कई वर्षों से बैतलपुर, प्रशासनिक, राजनैतिक उपेक्षाओं का शिकार रहा है जिसके फलस्वरूप आज बैतलपुर के ग्रामवासी रोजी रोटी की तलाश में अपना घरबार छोड़ कर या बेचकर पलायन कर रहे हैं। इसका मुख्य कारण बिजली, पानी, गली, नाली, रोजगार, खेती, व्यवसाय एवं अन्य मूल संसाधनों का अभाव है। तथा इन विषमताओं और अभावों का मूल कारण, बैतलपुर का पांच राजस्व ग्रामों तथा तीन ग्राम पंचायतों पर विभक्त होकर आश्रित होना है जबकि बैतलपुर ही इन गाँवों के अलावा, आस पास के क्षेत्रों के गाँवों के लिए आजीविका, स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन, रोजगार एवं व्यव...