Should we make Baitalpur a Gram Panchayat ! And why ? / क्या हमें बैतलपुर को ग्राम पंचायत बनाना चाहिए ! और क्यों ?

1. शासकीय प्रायमरी स्कूल बैतलपुर 2. शासकीय मिडिल स्कूल बैतलपुर 3. शासकीय हाई स्कूल बैतलपुर 4. ऐतिहासिक मिशन स्कूल बैतलपुर 5. टी.एल.एम.अस्पताल बैतलपुर 6. मिशन अस्पताल बैतलपुर 7. पोस्ट आफिस बैतलपुर 8. स्टेट बैंक बैतलपुर 9. ए.टी.एम. बैतलपुर 10.टेलीफोन एक्सचेंज बैतलपुर 11.बस स्टैंड बैतलपुर 12. तीनों गाँव चन्दखुरी,घुठिया,कापा व आसपास के अन्य गांवों की तुलना में अधिक विद्युत खपत व भूगतान बैतलपुर। 13. 35 किमी पहले सिमगा से और 35 किमी पहले बिलासपुर से रोड के मार्ग दर्शिका पत्थर पर बैतलपुर । 14. आसपास के पंचायतों की तुलना में सबसे ज्यादा प्रशासन को मुद्रा राजस्व देने वाला सिर्फ बैतलपुर । फिर बैतलपुर आश्रित क्यों, बैतलपुर के अंदर यात्री वाहन क्यों नहीं, यात्री सुविधाऐं नहीं,आसपास के गांवों का बैतलपुर में निकासी, नजदीक होने के बावजूद खत्म किया गया । स्वच्छ पेयजल नहीं, पहले की तरह विद्युत कर्मी नहीं, पक्की नालियां और गलियां नहीं,टेम्पो स्टैंड, स्कूल, बैंक, पोस्ट आफिस, टेलीफोन एक्सचेंज सभी को विस्थापित किया गया है । आम जनता की सुनवाई नहीं, राशन की दूकान नहीं, सामुदायिक भवन नहीं, सब एक साजिश के तहत खत्म किया गया है । इसलिए आईये, इसके पहले कि सब खत्म हो जाए, समय रहते जागृत हो जाईये , गांव से पलायन रोकिए, अपने आने वाली पिढ़ी के लिए मार्ग प्रशस्त कीजिए । बैतलपुर को ग्राम पंचायत बना कर अस्तित्व में लाईये ।

Comments

Post a Comment